22 जुलाई से 4 अगस्त तक ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, कमांड कंट्रोल से रखी जाएगी नजर
22 जुलाई से 4 अगस्त तक ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, कमांड कंट्रोल से रखी जाएगी नजर

अमर सैनी
नोएडा। भगवान शिव का पवित्र अराधाना मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। भगवान शिव के अभिषेक के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से जल लेने आते हैं। इसके चलते सड़कों पर कांवड़ियों के जत्थे देखे जा सकते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस ने 22 जुलाई से 4 अगस्त तक पूरे आड़े में यातायात पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से भी पुलिस कांवड़ मार्ग पर नजर रखेगी। कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे यातायात पुलिस के जवान नजर रखेंगे। सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर से कालिंदी कुंज तक का रूट शहर में प्रवेश करने वाले कांवड़ियों के लिए आरक्षित है। डीएनडी, चिल्ला और कालिंदी कुंज से भारी वाहनों को एनएच-9 से निकालकर नंबर एक-ग्रेटर नंबर एक एक्सप्रेस-वे के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा। इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक यमुनामुन प्रसाद ने डायवर्जन प्लान जारी कर इसकी जानकारी दी, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से हो, इसके लिए पुलिस सख्त कदम उठाएगी। पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता, सावधानी और सतर्कता के साथ लेगी। उन्होंने बताया कि मथुरा, हरियाणा और राजस्थान जाने वाले कांवड़िए से नोएडा से होकर गुजरेंगे। चिल्ला बॉर्डर से प्रवेश करने वाले कांवड़िए शनि मंदिर और पुश्ता रोड होते हुए ओखला पक्षी विहार जाएंगे। इस रोड पर आम वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इतना ही नहीं, मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई जाएगी और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। पक्षी विहार से निकलने के बाद ओखला बैरिकेडिंग की एक लेन दिल्ली कुंज तक कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। इस मार्ग पर दिल्ली से आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
एनएच-9 पर भारी वाहनों का रहेगा डायवर्जन
इसी तरह सेक्टर-62 मॉडल टाउन से आने वाले कांवड़ियों के लिए यातायात प्रबंधन लागू किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर, मॉडल टाउन सेक्टर-62 समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। इस दौरान एनएच-9 पर भारी वाहनों का डायवर्जन भी शुरू रहेगा। निगरानी और सुझाव ट्रैफिक पुलिस आईटी एमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए स्थिति पर नजर रखेगी।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी
डीसीपी प्रसाद ने बताया कि कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नई योजना बनाई गई है। अतिरिक्त सुझाव मांगे जा रहे हैं। कांवड़ियों के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के लिए कुछ सड़कों पर सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।