
Faridabad Crime: फ़रीदाबाद में 15 वर्षीय लड़की की गला काटकर हत्या, वारदात के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फ़रीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की ए ब्लॉक में 15 वर्षीय लड़की की आज बेहरमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक लड़की की मां ने बताया आरोपी पवन उनकी बेटी से 9 महीने पहले छेड़छाड़ की थी समय थाने में पुलिस को शिकायत दी गई उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पॉस्को एक्ट में ढेर साल पहले जेल भेज दिया।
अब 6 महीने पहले जेल से छूट कर आया जब से रंजिश रखने लगा फिर कई बार उसने बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता रहता था। आज करीब 4 बजे उसने बेटी पर हमला कर दिया। बता दे की आरोपी पर 6 महीने पहले पास्को एक्ट में मामला दर्ज हुआ था और अभी कुछ दिनों से यह बेल पर बाहर आया हुआ था।
बता दे कि आरोपी लड़की के घर के पास ही एक गली छोड़ दूसरी गली में रहता था। हालांकि पुलिस अभी इस मामले कुछ बोल नही रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहोंची और शव को कब्जे में लेकर बॉडी को सिविल अस्पताल भिजवाया कर जाँच शुरू कर आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई