पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर सीधा मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है। आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड बढ़ गई है। ऐसे में जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम?
5 और 6 मार्च को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने के आसार है। वहीं अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छिटपुट लेकिन हल्की गतिविधि होने की संभावना जाहिर की है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की धूप भी खिली रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।
अगले सप्ताह मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार आज 5 मार्च की देर रात एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। हालांकि इसका प्रभाव पहाड़ों तक ही सीमित रहेगा। जबकि मैदानी इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक हवाएं चल सकती हैं। वहीं 5 मार्च और कल 6 मार्च को भी कुछ बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप थोड़ी कम हो जाएगी।
हालांकि, इस सप्ताह के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन, अगले सप्ताह मौसम की स्थिति में एक बार फिर से बदलाव आ सकता है।