राज्यउत्तर प्रदेश

Yuvraj Mehta Death: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत, परिवार ने शोक सभा का आयोजन किया

Yuvraj Mehta Death: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत, परिवार ने शोक सभा का आयोजन किया

नोएडा। नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दलदल में गिरकर मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। युवराज के परिवार ने उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया है, जो यूरेका पार्क सोसाइटी के मल्टी फंक्शन हॉल क्लब हाउस में आयोजित होगी। इस श्रद्धांजलि सभा में सोसाइटी के सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे। युवराज के पिता राजकुमार मेहता और चाचा संजय कुमार मेहता इस शोक सभा का आयोजन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, युवराज मेहता गुरुग्राम से नोएडा के सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क जा रहे थे। रास्ते में एटीएस ले ग्रांड के पास उनकी ग्रैंड विटारा कार नाले की दीवार तोड़ते हुए 30 फीट गहरे पानी से भरे दलदल में गिर गई। कार गिरते ही दलदल में समाने लगी, लेकिन युवराज किसी तरह कार से निकलकर उसके ऊपर चढ़ गए। उन्होंने अपने पिता को फोन कर पूरी घटना बताई और मदद की गुहार लगाई।

युवराज करीब 80 मिनट तक पिता के सामने चिल्लाते रहे और उनसे कहा, “पापा मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता।” डायल-112 पर सूचना मिलने के बाद युवराज के पिता मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह और फोर्स के अन्य कर्मी भी वहां पहुंचे। दमकल कर्मी छोटी-बड़ी क्रेन के साथ युवराज को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह पानी से भरे दलदल में समा गए।

युवराज की मौत ने परिवार, मित्रों और सोसाइटी के लोगों में गहरा शोक और दुख उत्पन्न किया है। परिवार ने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और अनहोनी था। शोक सभा में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनकी याद में भावनाओं को साझा करेंगे। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और निर्माण प्राधिकरण की सुरक्षा और योजना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन ने जांच शुरू की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षा मानकों में सुधार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button