युवा शक्ति द्वारा वोट फोर नेशन मतदाता जागरूकता अभियान
युवा शक्ति द्वारा वोट फोर नेशन मतदाता जागरूकता अभियान

अमर सैनी
नोएडा। नोएडा के सर्वोदय विद्या मंदिर विद्यालय सदरपुर और युवा शक्ति – वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा सदरपुर कॉलोनी सदरपुर गांव एवं सेक्टर 45 में भव्य मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कला एवं रैली के माध्यम से किया गया। इस अभियान में स्कूल के छात्र, छात्राओं अध्यापकों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन के नेतृत्व में बच्चों द्वारा पोस्टर बनाए गए जिस पर मतदाता जागरूकता अभियान के स्लोगन एवं कला द्वारा जन जागरूकता दी गयी।
जिसमें आने वाली 26 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार करने के लिए आवहन किया। इस अभियान से स्थानीय निवासियों में मतदान के प्रति जागरूकता बड़ी और आगामी और आगामी चुनाव में अपनी राय व्यक्त करने के लिए उत्सुक रहे। आज के कार्यक्रम में सचिन गुप्ता, मनीष पांडे, गोपाल गुप्ता, विक्रम सेठी, विकाश गुप्ता, अजय चौहान, आकाश, पंकज मिश्रा, अनिल चौधरी एवं राजेंद्र चौहान पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति महासचिव उत्तर प्रदेश आशा चौहान प्रधानाचार्य सर्वोदय विद्या मंदिर सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा अध्यापिका सर्वेश सिंह, कामना चौबे, पूनम चौहान आदि स्थानीय लोग और अध्यापक उपस्थित रहे।