Ghaziabad Crime: लोनी में युवक ने पड़ोसी की हत्या कर घर में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad Crime: लोनी में युवक ने पड़ोसी की हत्या कर घर में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां संगम विहार कॉलोनी में एक युवक ने अपने पड़ोसी की हत्या कर लाश को अपने घर में आठ फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, अंकित और मृतक दीपक एक साथ फॉल सीलिंग का काम करते थे। दीपक अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचत करता था, जिसकी जानकारी आरोपी को थी। अंकित पर कर्ज था और पैसों की जरूरत में उसने दीपक की हत्या की योजना बनाई।
घटना के दिन अंकित ने दीपक को अपने घर बुलाया, जहां उसके दो दोस्त पहले से मौजूद थे। जैसे ही दीपक पहुंचा, दोनों ने उसे पकड़ लिया और अंकित ने उसका मोबाइल पासवर्ड और यूपीआई पिन लेकर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने शव को नीचे लाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया और बेड वापस उसी स्थान पर रख दिया ताकि किसी को शक न हो।
आरोपियों ने दीपक के खाते से 40,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 30,000 रुपये उसकी जेब से निकाल लिए। उनकी योजना धीरे-धीरे बैंक खाते से छह लाख रुपये निकालने की थी। दीपक के लापता होने पर परिवार ने तलाश शुरू की, जिसके बाद अंकित के भाई अर्जुन ने पुलिस को घर में खुदाई के निशान दिखाए। पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो फरार साथियों की तलाश जारी है।