Noida: YEIDA क्षेत्र में प्रस्तावित फिनटेक हब पर स्टेकहोल्डर कार्यशाला, डीपीआर तैयार करने के लिए मंथन

Noida: YEIDA क्षेत्र में प्रस्तावित फिनटेक हब पर स्टेकहोल्डर कार्यशाला, डीपीआर तैयार करने के लिए मंथन
नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-11, गीता बुद्ध नगर में प्रस्तावित लगभग 250 एकड़ के फिनटेक हब प्रोजेक्ट को लेकर 12 जनवरी 2026 को अहम कदम उठाया गया। फिनटेक हब परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के उद्देश्य से होटल द मेरिडियन (डिजायर हॉल) में एक दिवसीय स्टेकहोल्डर परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता YEIDA की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. राकेश सिंह ने की। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी जैसे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप, शैलेन्द्र कुमार भाटिया और राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS), बीमा, बैंकिंग और फिनटेक सेक्टर के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। इसके अलावा रियल एस्टेट डेवलपर्स की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
प्रतिभागियों ने फिनटेक हब के विकास मॉडल, नियामक ढांचे, सुचारु संचालन के लिए आवश्यक अवसंरचना और पारिस्थितिकी तंत्र पर अपने सुझाव साझा किए। YEIDA अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला में प्राप्त सभी सुझावों और प्रस्तावों को अंतिम डीपीआर में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।
डीपीआर तैयार करने का कार्य अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भूमि उपयोग, कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और सामाजिक अवसंरचना जैसे प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया है। YEIDA ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित फिनटेक हब परियोजना को इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि यह आर्थिक सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और क्षेत्र के समग्र विकास को बल दे। कार्यशाला के दौरान हितधारकों से प्राप्त व्यावहारिक सुझावों को अंतिम योजना में प्रभावी रूप से शामिल किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





