उत्तर प्रदेशभारतराज्य
कैदी की मौत मामले में तीन सिपाही निलंबित
कैदी की मौत मामले में तीन सिपाही निलंबित

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जिला जेल में बंद बनारसी की मौत के मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों सिपाहियों की निगरानी में इस बंदी होने के बावजूद बंदी के आत्महत्या पर प्रथम दृष्टया इनकी लापरवाही मानी जा रही है।
जिला जेल अधीक्षक ब्रिजेश कुमार ने बताया कि जेल में तैनात कांस्टेबल सत्य प्रकाश, शशांक चौधरी और होरी लाल की लापरवाही सामने आई है। बंदी बनारसी मूल रुप से जिला बलरामपुर के गांव पीड़िया खुर्द का रहने वाला था और उस पर अपने ही साथी की हत्या का आरोप था। इसी मामले में जेवर पुलिस ने एक वर्ष पहले उसे गिरफ्तार किया था। 13 सितंबर 2023 से वह जेल में बंद था। उसने शुक्रवार को पानी की टंकी के पाइप पर गमछे से फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली थी।