Vivek Bindra Controversy: मुश्किल में संदीप महेश्वरी, विवेक बिंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए कई बड़े खुलासे
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
संदीप माहेश्वरी और डॉ विवेक बिंद्रा के बीच पिछले साल दिसंबर 2023 में शुरू हुआ विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूट्यूब वीडियो से शुरू ये मामला आज कोर्ट तक पहुंच चुका है। इतने महीनों से दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई थी। लेकिन हाल ही में डॉ विवेक बिंद्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और फिर यूट्यूब पर वीडियो डालकर अपना पक्ष और पूरा मामला जनता के सामने रखा है। इस विडियो में डॉ विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी द्वारा लगाये गए प्रत्येक आरोप का जवाब दिया है और साथ ही उन्हें आमने सामने आकर बात करने का आमंत्रण भी दिया है।