वाहन चोरी में दो को दबोचा, चार बाइक बरामद
वाहन चोरी में दो को दबोचा, चार बाइक बरामद

अमर सैनी
नोएडा। इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक और अवैध चाकू बरामद किए गए। पकड़े गए शातिर चोर नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम ने कुलेसरा पुस्ता से चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान राजन कुमार और रविन्द्र के रूप में हुई। इनकी निशानदेही पर बंद पड़े आम्रपाली मॉल के समीप खंडहर से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। जबकि एक बाइक इनके पास चेकिंग के दौरान मिली थी। दो दिन पहले आरोपियों ने कुलेसरा से एक बाइक चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है। यह रात्रि के समय रैकी कर घरों के बाहर खड़ी बाइक व अन्य छोटे वाहन चोरी करते थे। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।