अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के बाहर टीचर्स का हंगामा चल रहा है। आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट पिछले पांच साल से टीचर की सैलरी का 20 प्रतिशत पैसा काट रहा है। ये पैसा प्राधिकरण के नाम पर वसूल जा रहा था।
प्रबंधन का कहना था कि स्कूल को बचाना है तो ये पैसा देना होगा। टीचर ने प्राधिकरण को मेल पर ये जानकारी दी। प्राधिकरण के जानकारी मिलने पर टीम ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।प्राधिकरण के पास न तो कोई रकम ट्रांसफर की गई और न ही प्राधिकरण की ऐसी कोई डिमांड है। जानकारी मिलते ही टीचर सोमवार को स्कूल पहुंचे और गेट पर जमकर हंगामा किया। स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और थाना सेक्टर-24 पुलिस पहुंची। टीचर ने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट पांच सालों से पैसा काट रहा है। अब उनको ये पैसा वापस चाहिए।साथ ही गबन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। फिलहाल स्कूल के बाहर शांति व्यवस्था बनी हुई है।