उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हाईवे पर युवकों का आतंक, बस पर लाठी-डंडों से हमला, यात्रियों में चीख-पुकार

Hapur News : जिले में गुरुवार को एक वीडियो समाने आया है। जिसमें देखा जा रहा है युवकों ने गुंडागर्दी की हदें पार कर दीं। जहां एक बस को निशाना बनाकर गुंडों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हमलावरों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और बस चालक एवं परिचालक को बुरी तरह पीटा। इस वीडियो को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का बताया जा रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी डंडे लेकर बस चालक पर हमला करते हुए नजर आए हैं। युवकों की गुंडागर्दी इस कदर नजर आई कि उन्होंने डंडों से बस के शीशों को तोड़ दिया। यह विवाद किस बात को लेकर हुआ है पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बस में तोडफ़ोड़ की वीडियो की जांच की गई है। जिसमें पता चला है कि नेशनल हाईवे पर गांव सरुरपुर के पास बाइक सवारों ने बस चालक के बार बार हार्न बजाने पर विरोध किया, जिसके बाद बाइक सवारों ने बस रुकवाई और बस में तोडफ़ोड़ कर दी, संबंधित मामले में जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर जांच जा रही है, इसके अलावा तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





