उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पेट्रोल बम धमाके में युवक झुलसा, वीडियो हुआ वायरल

Hapur News : हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव निवासी युवक को दिवाली की रात गांव के चौराहे पर पेट्रोल बम छोड़ना भारी पड़ गया। इस दौरान युवक बम की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में गांव निवासी युवक दिवाली की रात अपने दोस्तों के साथ गांंव के चौराहे पर पटाखे छोड़ रहा था। इस दौरान युवकों ने बम के पास एक पॉलिथीन में पेट्रोल भरकर रख दिया। दोस्तों ने बम में आग लगाई और दोनों पास में जाकर खड़े हो गए। जैसे ही बम छूटा तो पास में खड़ा युवक इसकी चपेट में आकर झुलस गया। युवक के आग में झुलसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में आग की लपटों में घिरा युवक काफी दूर तक भागता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने उसमें लगी आग पर काबू पाया और उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने फिलहाल मामले की जानकारी से इन्कार किया है।





