उत्तर प्रदेश : हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गाजियाबाद से दोस्त के पास आया था मृतक

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिनेश नगर में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।
फ्लैट में आया था दोस्त से मिलने
पुलिस के अनुसार मूलरूप से गाजियाबाद जिले के मोदीनगर स्थित गांव फफराना निवासी आयुष (28) दिनेश नगर के एक फ्लैट में शनिवार को अपने दोस्त से मिलने आया था। शाम के समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में किसी की ओर से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट करेगी।