उत्तर प्रदेश : हापुड़ में महिला पर हमला, सहेली ने कहा मोटी, पिता-पुत्र ने किया पथराव

Hapur News : हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर में एक महिला को उसकी सहेली ने मोटी कह दिया, जिसके बाद उसने इस बात की शिकायत सहेली के परिजन से की। इस बात से खफा पिता-पुत्र ने महिला पर पथराव कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंची पीड़िता की बहन पर भी ईंट से हमला कर दिया गया, जिसमें दोनों महिलाएं घायल हो गईं।
पीड़िता लक्ष्मी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर के पास खड़ी थी, तभी उसकी सहेली ने उसे मोटी कह दिया। जब उसने इस बात की शिकायत सहेली के पति कुलदीप कुमार और ससुर विजय सिंह से की, तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी और पथराव कर दिया।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित लक्ष्मी की तहरीर पर कुलदीप कुमार और विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।





