उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पेड़ पर मिला पिकअप चालक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Hapur News : हापुड़ में कपूरपुर थाना क्षेत्र के डहाना गांव में शुक्रवार सुबह एक पेड़ पर 54 वर्षीय पिकअप चालक का शव मिला। मृतक की पहचान नया बसका गांव निवासी आस मोहम्मद के रूप में हुई। जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मृतक पिकअप चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि आस मोहम्मद कर्ज की वजह से लंबे समय से परेशान थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।