राज्यउत्तर प्रदेश

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इंटर छात्र की कार पर हमला, पुरानी कहासुनी में भड़की हिंसा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इंटर छात्र की कार पर हमला, पुरानी कहासुनी में भड़की हिंसा

ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में शनिवार देर शाम इंटर के छात्र प्रियांशु भाटी की कार पर हुए हमले ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। बताया जा रहा है कि कोचिंग में पढ़ने को लेकर हुए झगड़े का ये विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट के छात्रों ने छात्र की कार पर फायरिंग और पथराव कर दिया। इस घटना के बाद कार के कई शीशे टूट गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देर रात तक पुलिस और परिजन घटनास्थल पर मौजूद रहे।

कैमराला गांव निवासी किसान नेता बलराज भाटी का पोता प्रियांशु भाटी सेक्टर ओमिक्रोन वन में स्थित एक कोचिंग सेंटर में इंटर की पढ़ाई करता है। शुक्रवार को कोचिंग में प्रियांशु और उसके साथी छात्र दक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि यह कहासुनी शनिवार को हिंसा का रूप ले गई, जब दक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रियांशु की कार को घेर लिया और उस पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल पथराव किया बल्कि कार पर फायरिंग भी की। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

वारदात की खबर मिलते ही किसान नेता बलराज भाटी कासना थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद परिजन शांत हुए। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्ष एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button