उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले थार सवार बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर

Ghaziabad News : नंदग्राम थानाक्षेत्र में बलेनो कार और एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले थार सवार बदमाश चौथे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में भय का माहौल बन गया था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताया गया कि नंदग्राम थानाक्षेत्र के सिकरोड निवासी सुनील कुमार का बेटा हर्ष अपने दोस्त अंकुर के साथ बलेनो कार में सवार था। तीन जनवरी को जब दोनों अपने घर के पास पहुंचे, तभी मेरठ रोड की तरफ से आई एक काली थार ने बलेनो कार के पास आते ही तीन राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस वारदात से आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हर्ष और अंकुर ने थार का पीछा करना शुरू कर दिया। भट्ठा नंबर पांच रोड पर जैसे ही बलेनो कार थार के पास पहुंची, बदमाशों ने एक बार फिर दो राउंड फायर किए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
फायरिंग की पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। शुरुआती जांच में इस घटना को नए साल पर हुए किसी पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना को चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस संबंध में डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि नामजद आरोपियों में से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।





