उत्तर प्रदेश : मथुरा में कल रालोद का राष्ट्रीय अधिवेशन, जयंत चौधरी की उपस्थिति में होगी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा

Mathura News : मथुरा के कोसीकलां में कल राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के सर्वोच्च नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी उपस्थित रहेंगे। इस अधिवेशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री अनिल कुमार सहित रालोद के सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
अधिवेशन का मुख्य केंद्र रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा होगी। इसके साथ ही, पार्टी अपनी संगठनात्मक नींव को मजबूत करने, किसानों और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने पर गहन चर्चा करेगी। रालोद का जोर संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर रहेगा, ताकि 2027 के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
यह अधिवेशन छाता विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण विशेष महत्व रखता है, जहां वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण (भाजपा) और रालोद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला है ¹ ² ³।





