
Bulandshahar News : (अवनीश त्यागी) बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा सीओ विकास प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की आरोपी बदमाश से मुठभेड़ हुई। जनपद के खुर्जा देहात थाना पुलिस ने आरोपी रविंद्र को नंगला चीती गांव के निकट जंगल में घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टांग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि घटना 27 मई की है। आरोपी रविंद्र ने खुर्जा देहात क्षेत्र में 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। मुठभेड़ में आरोपी बदमाश की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। सीओ ने बताया की घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।