उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: यमुना प्राधिकरण दे रहा है अपैरल सेक्टर को रफ्तार, बनेगा रोजगार का नया ठिकाना

उत्तर प्रदेश, नोएडा: यमुना प्राधिकरण दे रहा है अपैरल सेक्टर को रफ्तार, बनेगा रोजगार का नया ठिकाना

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) अब अपैरल सेक्टर को नई गति देने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर को ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना के तहत गारमेंट सेक्टर के लिए चयनित किया है. इसी क्रम में यीडा दिसंबर माह में अपैरल सेक्टर के लिए नई भूखंड योजना लेकर आने जा रहा है. इस बीच, प्राधिकरण ने अधिकारियों को अपैरल पार्क की शेष भूमि किसानों की सहमति से क्रय करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उद्योगों को और अधिक जगह उपलब्ध कराई जा सके.

यमुना प्राधिकरण सेक्टर-29 में 175 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक अपैरल पार्क विकसित कर रहा है. यह पार्क विशेष रूप से वस्त्र एवं परिधान निर्माण से जुड़ी इकाइयों के लिए तैयार किया जा रहा है. अब तक यहां 81 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से 61 भूखंडों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और 43 भूखंडों पर कब्ज़ा दिया जा चुका है. सात औद्योगिक इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि 16 इकाइयों ने अपने नक्शे स्वीकृत करा लिए हैं. अपैरल सेक्टर की ओर से इस क्षेत्र में लगातार भूखंडों की मांग बढ़ रही है. निवेशक और उद्यमी अपैरल पार्क में अपनी इकाइयां स्थापित करने के इच्छुक हैं. मांग को देखते हुए प्राधिकरण ने अपैरल पार्क की बची हुई भूमि पर नई भूखंड योजना लाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही दिसंबर में नई योजना जारी कर दी जाएगी.

रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा अपैरल पार्क
अधिकारियों के अनुसार, अपैरल पार्क के पूर्ण रूप से विकसित हो जाने पर यह क्षेत्र रोजगार सृजन का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा. नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर की ओर से भूखंड आवंटन के दौरान लगभग तीन हजार करोड़ रुपए के निवेश और तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया था. इसमें से 75 प्रतिशत रोजगार महिलाओं को देने की बात कही गई थी.हालांकि, अभी तक पार्क में कोई इकाई उत्पादन शुरू नहीं कर पाई है, लेकिन नई भूखंड योजना से निर्माण और निवेश दोनों में तेजी आने की उम्मीद है. यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपैरल पार्क की शेष भूमि को खरीदने के निर्देश दे दिए गए हैं. भूमि क्रय के बाद दिसंबर में नई भूखंड योजना जारी कर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. इसके साथ ही अपैरल सेक्टर में निवेश और रोजगार दोनों के नए अवसर खुलेंगे

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button