उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रधानमंत्री करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, सीएम ने परखीं तैयारियां
उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रधानमंत्री करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, सीएम ने परखीं तैयारियां
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन 25 सितंबर को करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में तैयारियां देखने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अलग-अलग पवेलियन में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। वहीं अधिकारियों के साथ एक्सपो सेंटर में बैठक कर उद्यमियों और विदेशी मेहमानों की सुविधाओं के अलावा ट्रैफिक प्रबंधन, कानून व्यवस्था और यूपी सरकार की नीतियों के प्रदर्शन पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पहले दोनों आयोजन से इसे बेहतर बनाने और बदलते यूपी की तस्वीर के रूप में पूरी दुनिया के सामने प्रदेश को शोकेस करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री पहले राजकीय विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर आए। करीब दो घंटे वह एक्सपो सेंटर में रहे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री को पूरे आयोजन की व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में प्रमुख देशी-विदेशी कंपनियों के अलावा यूपी सरकार की संस्थाएं जैसे इंवेस्ट यूपी, यीडा, नोएडा व ग्रेनो प्राधिकरण समेत अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी परियोजनाओं की जानकारी देंगे। डीएम मेधा रूपम ने सीएम को बताया कि स्टाॅल्स की योजना पर काम पूरा हो गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधक पर मुख्यमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही में दिक्कत नहीं हो इसके लिए आयोजन स्थल के पास ही 8000 वाहनों की क्षमता की अस्थायी पार्किंग तैयार कराई गई है।
मुख्यमंत्री ने 25 से 29 सितंबर तक जारी रहने वाले मेले के आयोजन में व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि देश-विदेश से आने वाले अतिथियों और उद्यमियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मेले में कई देशों के राजनयिक भी पहुंचेंगे। आयोजन में रूस भी कंट्री पार्टनर के रूप में जुड़ा है। ऐसे में इस आयोजन को पिछले साल से अधिक भव्य और सफल बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अन्य तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं। इसमें किस भी प्रकार की लापरवाही नहीं रखी जाए। मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी निरीक्षण में शामिल रहे।
दुनिया के सामने हुनर को दिखाने का मौका : नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि ट्रेड शो गांवों और कस्बों के हुनरमंद कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। इस बार एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओडी) के उद्यमियों को भी यहां दुनिया के सामने अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। आयोजन उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा। ट्रेड शो न सिर्फ व्यापार का मंच है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक ताकत को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर भी है।
उद्यमियों को व्यापार के लिए मिला प्लेटफाॅर्म: राकेश सचान
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान का कहना है कि उत्तर प्रदेश में करीब 96 लाख एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं। यह ट्रेड शो इन उद्यमियों को एक ही छत के नीचे लाने का मंच है। प्रदेश सरकार ट्रेड शो के माध्यम से उद्यमियों को व्यापार करने के लिए एक प्लेटफाॅर्म मुहैया कराती है। सभी लोगों से अपील है कि वह यहां आए और देखे कि उत्तर प्रदेश में किस तरह के उद्यम हैं और प्रदेश किस तरह से बदल रहा है।
सीएम के आगमन के दौरान कड़ी रही सुरक्षा
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। एक्सपो मार्ट के गेट नंबर-1 की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहा। यहां सुबह से ट्रैफिक पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर रखी गई थी। इसके साथ ही एक्सपो मार्ट से लेकर परी चौक तक के एरिया के आसपास एहतियातन पुलिस बल तैनात रहा। निरीक्षण के समय सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर भी मौजूद रहे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





