उत्तर प्रदेश, नोएडा: PPP या BOT पर बनेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -बनाया जाएगा फाइंनेंशियली वाईबल , आईआईटी भेजा गया

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।खेलो इंडिया खेलों की तर्ज पर नोएडा के सेक्टर-123 में स्पोर्टस कांप्लेक्स बनाया जाना है। फाइंनेंशियली वाईबल बनाने के लिए इस कांप्लेक्स को पीपीपी या बीओटी बेस पर बनाया जा सकता है। इस पर अधिकारियों के बीच मंथन किया जा रहा है।
हालांकि अधिकतर चांस बीओटी के है। इसी ओर प्राधिकरण कदम बढ़ा रहा है।
स्पोर्टस कांप्लेक्स का डिजाइन को फाइनल करने के लिए इसे आईआईटी दिल्ली भेजा गया है। वहां से इसी महीने डिजाइन आ जाएगा। इसके बाद स्पोर्टस कांप्लेक्स निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कराया जा सकता है। स्पोर्टस कांप्लेक्स में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाने का बजट करीब 200 करोड़ तय किया गया है। बजट ज्यादा होने से ही इसे दोनों में से किसी एक मोड पर बनाने पर विचार है। प्राधिकरण ने बताया कि जो डिजाइन पहले तैयार किया था उसके अनुसार प्रोजेक्ट दो फेज में तैयार होना था। डिजाइन के अनुसार दोनों फेज के लिए करीब 200 करोड़ खर्च होने थे। लेकिन अभी पहले फेज का काम होगा। पहले फेज में 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहा स्पोर्टस कांप्लेक्स 26.47 एकड़ में बनाया जाएगा। पहला फेज 14.92 एकड़ का और दूसरा फेज 11.73 एकड़ का होगा।
कांप्लेक्स में इंडोर स्पोर्ट्स सुविधाएं
बैडमिंटन
टेबल टेनिस
कुश्ती
स्कावयश
आउटडोर स्पोर्टस सुविधाएं
क्रिकेट ग्राउंड
बॉलीबॉल
कबड्डी
लांग टेनिस
खो-खो
जेबलिन थ्रो
जिमनास्ट की सुविधा
लांग जंप
हाई जंप
200 मीटर रेसिंग ट्रैक
इन सेक्टरों और खिलाड़ियों को होगा फायदा
नोएडा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर सेक्टर-21ए स्टेडियम है। यहां भी अधिकांश सुविधाएं है। लेकिन भीड़ होने की वजह से खिलाड़ी को स्थान नहीं मिल पाता। ऐसे में नया बनाया जा रहा स्पोर्टस कांप्लैक्स काफी हद तक उभरते हुए खिलाड़ियों को सहुलियत देंगे। इसके अलावा सेक्टर-122, , पर्थला, सेक्टर-119, सेक्टर-121, सर्फाबाद और ग्रेनो वेस्ट के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।