उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: पार्क में टहल रहे दंपति पर हमला

उत्तर प्रदेश, नोएडा: पार्क में टहल रहे दंपति पर हमला

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दो लोगों ने केस वापस न लेने पर पांच दिन पहले दिल्ली के पार्क में टहल रहे दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला पर पिस्तौल तानकर धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि वह सॉफ्टवेयर डवलपर हैं। वह छह अगस्त की सुबह करीब छह बजे पत्नी मोनिका जैन के साथ दिल्ली के कोंडली स्थित स्मृति वन पार्क में टहलने गए थे। पार्क के अंदर दो लोग उनकी पत्नी के पीछे से आए और हाथापाई शुरू कर दी।

आरोपियों ने उनकी पत्नी को मुक्का मारा। इसके चलते वह गिर गईं। इसी दौरान उनमें से एक आरोपी ने मोनिका जैन के ऊपर पिस्तौल तानते हुए गाली-गलौज की। आरोपी ने उनसे कहा कि पति को कोर्ट में मत भेजना। अगर कोर्ट में भेजा तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। दोनों धमकी देते हुए भाग गए। दोनों आरोपियों के पीछे एक व्यक्ति के हुलिया के अनुसार उन्होंने पहचान की है। दावा है कि तीसरे आरोपी की शक्ल पंकज कुमार से मिलती है। पंकज कुमार दिल्ली विकास प्राधिकरण में अधिकारी था, जिसे उन्होंने वर्ष 2022 में रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए सीबीआई से गिरफ्तार कराया था। इसके संबंध में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केस विचाराधीन है। आरोप है कि तभी से आरोपी केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। दबाव न मानने पर कई बार धमकी दे चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायतकर्ता के मुताबिक घटनास्थल दिल्ली के पार्क का है। केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही विवेचना दिल्ली ट्रांसफर की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button