उत्तर प्रदेश, नोएडा: ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर नोएडा स्वदेशी मेला पहुंचे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बोले- पहले स्वदेशी के नाम सिर्फ चरखा था, अब हम निर्यातक देश हैं.

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा में शुरू हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ‘स्वदेशी मेला 2025’ का औपचारिक शुभारंभ प्रदेश ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है। हम लोग स्वदेशी अभियान के तहत अपने देश में निर्मित चीजों का प्रयोग करें।
देश को आत्मनिर्भर बनाए ऐसी सोच प्रधानमंत्री मोदी की है। आज महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह के जरिए अचार बना रही हैं, कपड़े बना रही हैं, वो अपने मान स्वाभिमान को बढ़ाने का काम कर रही हैं।
पहले स्वदेशी के नाम पर चरखा दिखाया जाता था
आज प्रदेश के अंदर जो माहौल है, उसे देखकर लोग निवेश करना चाहते हैं। हम जानते हैं जब भी स्वदेशी का नाम आता था तो चरखा दिखाया जाता था। लेकिन मोदी और योगी जी सरकार में अब हम चरखे तक सीमित नहीं है। हम लोग निर्यातक देश के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। एक समय था कि विदेशों से एक्सपायरी डेट की दवा दी जाती थी।
कोविड जैसी महामारी में देखा कि शुरुआत में पीपीई किट और वैंटिलेटर हमारे पास नहीं थे। लेकिन अपने देश के सामर्थ्य की और जिम्मेदारी लेते हुए पीपीई किट बनी और वेंटिलेटर भी बने। इसलिए हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात करें।
स्वदेशी मेले का आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहा है। हमारा मकसद ओडीओपी के तहत बनाए जा रहे उत्पादों को लेकर यहां आए और प्रदर्शित करे। यही नहीं घर घर जाकर लोगों को स्वदेशी के प्रति जागरूक करना है। व्यापारियों में खुशी का माहौल है।
सपा की जमीन खिसक रही
मायावती की ओर से तारीफ और सपा पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। सपा की बौखलाहट है। उनके कर्म उनके सामने आ रहे है। मायावती बड़ी नेता है। समाजवादी पार्टी की जमीन खिसक रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ