उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण–FONRWA बैठक में उठे विकास और नागरिक सुविधाओं के मुद्दे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: - अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकश एम की अध्यक्षता में गुरुवार को फेडरेशन ऑफ नौएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस (FONRWA) के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में फेडरेशन ने विभिन्न सेक्टरों की समस्याएं रखीं। इनमें मुख्य रूप से सड़कों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत, अनधिकृत निर्माण, पेड़ों की कटाई-छंटाई, सीवरेज की दिक्कतें, जल निकासी, बिजली की डक्टिंग और पार्कों की देखरेख से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर सड़क मरम्मत का कार्य प्रगति पर है और शेष हिस्सों को अगले दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, अवैध निर्माण पर भवन नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि जिन सेक्टरों में अवैध मोबाइल टावर और विज्ञापन बोर्ड लगे हैं, उन्हें हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
पेड़ों की छंटाई और सफाई पर विशेष ध्यान
फेडरेशन ने शिकायत की कि कई पार्कों और सड़कों के किनारे पेड़ों की नियमित छंटाई नहीं हो रही। इस पर सीईओ डॉ. लोकश एम ने वन विभाग को मजदूरों की संख्या बढ़ाने और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरित पट्टियों और पार्कों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि पौधों को नुकसान न पहुंचे।
सीवरेज और बिजली व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
बैठक में सीवरेज और बिजली व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं भी उठाई गईं। प्राधिकरण ने कहा कि जिन इलाकों में पुराने सीवर पाइप हैं या लाइन बार-बार जाम होती है, वहां नए पाइप बिछाने की योजना पर काम चल रहा है। साथ ही, बिजली विभाग को निर्देश दिए गए कि 5 प्रतिशत आबादी वाले सेक्टरों में भूमिगत केबलिंग जल्द पूरी की जाए।
FONRWA के सुझावों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा
बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकश एम ने कहा कि FONRWA जैसे संगठनों से संवाद के माध्यम से शहर की वास्तविक जरूरतों को समझने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि निवासियों की ओर से उठाए गए सभी वाजिब मुद्दों पर प्राधिकरण प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करेगा। उन्होंने FONRWA अध्यक्ष और महासचिव को धन्यवाद देते हुए कहा, “निवासियों के हित में प्राधिकरण और फेडरेशन के बीच सहयोगात्मक संवाद आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। बैठक में प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिगंबर दत्त, विशेष कार्याधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल) ए.के. वर्मा, एस.पी. सिंह, वी.पी. सिंह समेत सभी जोन के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, FONRWA की ओर से अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव डी.के. तिवारी सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ