उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में लेखपाल पर बरसे प्राधिकरण शीर्ष अधिकारी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -नोटिस और सील भवनों की लिस्ट बनाएं, अवैध निर्माण पर दर्ज कराएं FIR

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा की अधिसूचित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन से प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी नाखुश हैं। अब तक अवैध निर्माण को लेकर लिए गए एक्शन पर लेखपालों के साथ एक विस्तृत बैठक की गई।
ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने निर्देश दिए कि नोएडा की अधिसूचित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में ग्रामवार, खसरा नंबर और अतिक्रमणकर्ता की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संबंधित थानों में एफआईआर की जाए।
अब तक दर्ज नहीं एफआईआर की बनाएं सूची
जिन मामलों में थानों में शिकायत दी गई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। प्रभावी पैरवी करके इसकी एक विस्तृत जानकारी बनाए और शीर्ष अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाए। ताकि पुलिस के आला अफसरों से बातचीत कर एफआईआर दर्ज कराई जा सके।
अवैध निर्माण के खिलाफ दिए गए नोटिस, संबंधित थानों में दी गई तहरीर , सील किए गए भवन की एक सूची बनाई जाए।
अधिसूचना के बोर्ड को सही किया जाए
नोएडा प्राधिकरण ने जिस स्थानों पर अधिसूचित बोर्ड लगाए हैं उनको ठीक किया जाए। यमुना और हिंडन डूब में अवैध निर्माण को रोकने के लिए जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग से समन्वय कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। इन मामलों में यदि थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो लेखपाल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे