उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडर जोन से मिली राहत, 42 लाख रुपये की लागत से बनाई गईं 47 दुकानें
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडर जोन से मिली राहत, 42 लाख रुपये की लागत से बनाई गईं 47 दुकानें

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।रबूपुरा के रेहड़ी-पटरी वालों को अब धूप, बारिश और धूल से राहत मिलेगी। नगर पंचायत ने रामोत्सव मैदान के किनारे वेंडर जोन में 42 लाख रुपये की लागत से 47 दुकानें बनवाकर रेहड़ी-पटरी वालों को सौंप दी हैं। इससे न केवल रेहड़ी-पटरी वालों को मौसम की मार से राहत मिलेगी, बल्कि ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव भी मिलेगा।
शहर के महाराणा प्रताप चौक पर रेहड़ी-पटरी वाले लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे थे। बारिश हो, आंधी हो या धूप, उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, अब स्थायी वेंडर जोन में दुकान मिलने से रेहड़ी-पटरी वालों में खुशी का माहौल है।
जूस विक्रेता आरिफ ने बताया कि दिन भर छाता लेकर सड़क किनारे खड़े रहना मुश्किल था। अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। नगर पंचायत की यह पहल बेहद सराहनीय है।
नगर पंचायत ने 47 दुकानें बनवाकर रेहड़ी-पटरी वालों को सौंप दी हैं। जरूरत पड़ने पर वेंडर जोन में और दुकानें बनवाई जाएंगी।
– शशांक सिंह, चेयरमैन, नगर पंचायत, रबूपुरा।
महाराणा प्रताप चौक पर 42 लाख रुपये की लागत से बनी 47 दुकानों में दुकानदारों को बसाया गया है। आवंटन प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इन दुकानों के बनने से सड़क किनारे लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
– फिरोज खान, ईओ, नगर पंचायत, रबूपुरा।