उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: निक्की हत्याकांड में घरवालों के बयान दर्ज

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -पिता, बेटे और भाई से अलग-अलग पूछताछ, अब तक नहीं मिला मोबाइल, सीबीआई जांच की मांग

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड की जांच के लिए रविवार को पुलिस की टीम पहुंची। इसमें 10 पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने निक्की के परिजनों से अलग-अलग बयान लिए। सबसे पहले निक्की के पिता और फिर भाई और बेटे से पूछताछ की गई। करीब 1 घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम वापस लौट गई।
निक्की की मौत के बाद उसकी बहन ने निक्की के पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर, जेठ रोहित समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई है।

पुलिस ने भिकारी सिंह से पूछा कि निक्की को आग लगाकर घायल होने के बाद आप कब पहुंचे थे। निक्की को अस्पताल लेकर कौन-कौन गया था। अस्पताल में कोई बयान दिया गया या नहीं। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे थे तो निक्की बोलने की हालत में नहीं थी। उनके परिवार के लोग ही अस्पताल लेकर गए थे। इसके बाद पुलिस ने निक्की के भाई और बेटे से बयान लिये। सभी के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।

अब तक तक नहीं मिला मोबाइल
निक्की का मोबाइल अब भी नहीं मिला है। कंचन जब घर से निकली तो उसके पास एक बैग था। बैग में मोबाइल वो अपने साथ लेकर गई थी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। कंचन से पूछताछ के बाद ही जानकारी मिल सकेगी। हालांकि विपिन के चाचा के लड़के देवेंद्र ने पुलिस को बताया है कि कि जब वह अस्पताल जा रहा था। उस समय निक्की का मोबाइल उसके पास था या नहीं ये बात उसे मालूम नहीं है। अस्पताल में विपिन की मां, पिता के अलावा बाद में रोहित भी पहुंचा था।

मामले की सीबीआई जांच हो
आरोपी विपिन के परिजन, ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने रविवार को बैठक की। इसके बाद सभी लोग कासना कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। घटना की सीबीआई से जांच कराने की अपील की।

परिजन ने पुलिस से कहा कि घटना के वक्त विपिन, उसकी मां, पिता सतवीर, जेठ रोहित घर के बाहर थे। रोहित तो सिरसा स्थित टोल प्लाजा के पास ड्यूटी पर था। विपिन भी घर के बाहर दुकान के पास बैठा था। विपिन की मां और पिता भी घर के बाहर थे। ऐसे में वह कैसे घर में पहुंचकर आग लगा सकते हैं।

निक्की की मौत से जुड़े 8 सवाल, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही

पुलिस निक्की की मौत से जुड़े सवालों की जांच कर रही है। दोनों परिवारों के बयान दर्ज हो चुके हैं। वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस केस की कड़ियों को जोड़ने के लिए 10 सवालों के जवाब ढूंढ रही है।

निक्की हत्याकांड के बाद एक वीडियो सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि घटना के समय पति विपिन घर के बाहर है।
एफआईआर के अनुसार, मौके पर सास और जेठ मौजूद थे, लेकिन वीडियो में सिर्फ सास ही दिख रही।
एक तरफ आग लगने के बाद कंचन ने वीडियो बनाया, दूसरी तरफ पुलिस को फोन भी नहीं किया। इसकी भी जांच हो रही है।
विपिन दोनों बहनों के रील बनाने, ब्यूटी पार्लर और सोशल मीडिया की एक्टिवटी के विरोध में था। क्या वाकई में हत्या दहेज के लिए की गई?
पुलिस निक्की की मौत मामले में बहन कंचन की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है।
सोशल मीडिया पर अब पुराना मारपीट का वीडियो क्यों पोस्ट किया गया? जबकि उसको लेकर सुलह हो चुकी थी।
आगजनी के वक्त मौके पर कौन-कौन था? झगड़े की असल वजह क्या थी?
जब निक्की और उसकी बहन को काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था, तब पुलिस से क्या शिकायत की गई थी?

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button