उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लिफ्ट से कुत्ते को लेकर जाने को हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लिफ्ट से कुत्ते को लेकर जाने को हुआ विवाद

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी के 7वें एवेन्यू में शनिवार को लिफ्ट से पालूत कुत्ते को ले जाने पर विवाद हो गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिख हरा है कि एक बच्चा लिफ्ट में पहले से सवार था। इसी दौरान एक युवक अपने पालतू कुत्ते को उसी लिफ्ट से लेकर जाने की जिद करने लगा। कुत्ते के भौंकने से बच्चा डर गया। वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर टावर में तैनात गार्ड मौके पर पहुंचा और युवक को लिफ्ट में कुत्ता न ले जाने की सलाह दी। युवक ने गार्ड की बात नहीं मानी। युवक से सुरक्षाकर्मी ने कहा कि जब बच्चा डर रहा है तो फिर वह क्यों जा रहा है। थोड़ी देर बात वह लिफ्ट से चला जाए। शोर सुनकर एक महिला भी वहां पहुंची और उसने युवक का विरोध किया। इस पर युवक महिला से बहस करने लगा। युवक कहने लगा कि अगर बच्चा डर रहा है तो वह लिफ्ट से बाहर आ जाए और पहले उसका कुत्ता लिफ्ट का इस्तेमाल करे। कुत्ते के मुंह पर जाल लगा था, लेकिन उसके भौंकने से बच्चा और ज्यादा डर गया। महिला के विरोध और आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक अपने कुत्ते को लेकर दूसरी लिफ्ट में चला गया।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button