उत्तर प्रदेश, नोएडा: जेसीबी संचालक पर हमला
उत्तर प्रदेश, नोएडा: जेसीबी संचालक पर हमला

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक जेसीबी संचालक पर बदमाशों ने हमला किया। कनारसी गांव निवासी कृष्ण नागर के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की।
कृष्ण नागर घटना के समय मौके पर मौजूद थे। वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हमलावरों ने वहां खड़ी जेसीबी मशीन पर गोलियां चलाईं। इस दौरान मशीन के शीशे टूट गए।
पीड़ित कृष्ण नागर ने बताया कि हमलावर एक कार से आए थे। यह कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। कार में सवार लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पीड़ित और उनका परिवार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई