उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश, नोएडा: इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो चुकी है। 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर में 20 से अधिर भक्त और रसोइए प्रसाद और भोग बनाएंगे। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, सुबह 4:30 बजे की मंगला आरती के बाद श्रद्धालु दिनभर दर्शन कर सकते हैं। जसुबह 4:30 से रात्रि 12 बजे तक अखंड कीर्तिन चलता रहेगा। सुबह 7:30 बजे दोबारा आरती और दर्शन होगा। दोपहर 12:30 बजे राजभोग आरती और शाम 6:30 बजे संध्या आरती होगी। इसके बाद रात्रि 12 बजे आरती और श्रीकृष्ण और राधा रानी पर महाभिषेक होगा।

मंदिर में 108 कलश अभिषेक होगा। इसी के साथ श्रद्धालुओं के लिए दिनभर प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने आए थे। इस बार संख्या ज्यादा हो सकती है। उसी को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। समिति कि ओर से एक हजार गार्ड्स और पांच सौ से ज्यादा वॉलट्यिस मौजूद रहेंगे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button