उत्तर प्रदेशभारत

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: गौतमबुद्धनगर में 21 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, डीएम ने किया छुट्टी का एलान

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: गौतमबुद्धनगर में 21 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, डीएम ने किया छुट्टी का एलान

अजीत कुमार

 उत्तर प्रदेश, नोएडा।दनकौर में होने वाले गुरु द्रोणाचार्य मेले के कारण जनपद में बृहस्पतिवार यानि 21 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है।

डीएम के आदेश पर सभी स्कूल और कॉलेज को कल बंद कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मेला चल रहा है। इसके चलते हर साल डीएम की ओर से लोकल हॉलीडे घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि गुरु द्रोणाचार्य मेला की वजह से सड़कों पर कभी भीड़ लगी रहती है। आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता है।

परिजनों को कहना है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी ने अहम फैसला लिया है। इससे बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा। क्योंकि गुरु द्रोणाचार्य मेला चल रहा है। इस दौरान रास्ते, सड़क और चौराहे पर जाम लग जाती है।

बता दें गुरु द्रोणाचार्य मेला दनकौर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक मेला है। इस मेले का ऐतिहासिक महत्व है। जिला मजिस्ट्रेट के पास ऐसे अवसरों पर छुट्टी का आदेश देने का अधिकार है और इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 21 अगस्त को बंद रहने के लिए सूचित किया गया है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button