उत्तर प्रदेश, नोएडा: धरनास्थल के पास निकला कोबरा, जंगल में छोड़ा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: धरनास्थल के पास निकला कोबरा, जंगल में छोड़ा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। यमुना सिटी के सेक्टर-22ई स्थित फलेदा गांव में चल रहे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के धरनास्थल के निकट कमरे में (सांप) कोबरा निकला। आरोप है कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन वहां से कोई नहीं आया। बाद में धरने में मौजूद किसानों ने किसी तरह कोबरा को कमरे से बाहर करने में कामयाबी हासिल की।
किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का फलेदा गांव में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। धरनास्थल के निकट जिस कमरे में धरने में बैठने के लिए दरी आदि रहती है। किसान यूनियन के कार्यकर्ता जब उस कमरे में शुक्रवार सुबह धरनास्थल पर बैठने के लिए दरी लेने आए तो वहां एक कोबरा दिखाई दिया। पहले तो कार्यकर्ता सांप को देखकर डर गए। उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। उनका आरोप है कि वन विभाग के पास जहरीले जीव-जंतु पकड़ने के लिए टीम नहीं थी। बाद में धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कोबरा को कमरे से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद धरना शुरू हुआ। शुक्रवार को मनवीर सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह, शीले, रौदास, पप्पू प्रधान, हरिओम, ओमपाल, नेत्रपाल, घनश्याम भाटी, रोबिन सिंह, सुनील भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई