उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं गंदगी न फैलाने के खिलाफ नौएडा में निरंतर चलाया जा अभियान

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं गंदगी न फैलाने के खिलाफ नौएडा में निरंतर चलाया जा अभियान

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है। नौएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं गंदगी न फैलाने के लिए नौएडा में निरंतर अभियान चलाये जाते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी अधिरोपित किया जाता है।

प्राधिकरण अधिकारी एसपी सिंह, महाप्रबन्धक, इंदु प्रकाश सिंह एवं गौरव बंसल परियोजना अभियन्ता, के नेतृत्व में नौएडा के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-32 लॉजिक्स मॉल के बाहर वेंडिंग ज़ोन में कई दुकानदार सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए गए। साथ ही कुछ दुकानदारों के द्वारा काफी गंदगी भी फैलाई जा रही है। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों एवं गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कुल तीस हजार रूपयेका चालान किया गया।

इसके उपरान्त छलेरा गांव का निरीक्षण किया गया। यहां भी दुकानदार सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए एवं अनाधिकृत रूप से खुले में कचरा फेंकते हुए पाए गए। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों एवं खुले में कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर कुल पचास हजार रूपये का चालान किया गया।

इसके उपरान्त सेक्टर-94 कैपिटल सिटी में CAD Tech Bar, Craft Kitchen & Brewery पर पांच लाख रूपये की पेनाल्टी लगाई गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त रेस्टोरेन्ट द्वारा अपने कचरे को सही तरह से सेग्रीगेट नही किया जा रहा है और कूड़ा संग्रहण करने वाली एजेंसी को मिक्स कचरा दिया जा रहा है। गीले कचरे के निस्तारण के लिए कोई भी उचित प्रबन्ध नहीं है। इनके द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटर के दायित्वों का निर्वहन न करने एवं कूड़े को सेग्रीगेट न करने के दृष्टिगत आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण अधिकारी अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियन्ता, पूजा मिश्रा, अभिज्ञानम, गाईडेड फॉर्च्यून समिति के सदस्य एवं स्थानीय पुलिस उपस्थित रही।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button