
सुनीता केजरीवाल ने किया रोड शो, बोलीं- इस देश को बचा लीजिए, तानाशाही के खिलाफ वोट करें
रिपोर्ट: रवि डालमिया
लोकसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार अभियान चल रहा है. इधर, आम आदमी पार्टी से राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है. आज यानी शनिवार को पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनाव का अपना पहला रोड शो किया.
सुनीता केजरीवाल ने कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया
सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया। सुनीता केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा कि ये देश तानाशाही की ओर जा रहा है। इस देश को बचा लीजिए। 25 मई को वोटिंग का दिन है। आप लोग वोट देने जाएंगे। उस दिन तानाशाही के खिलाफ वोट दें।