भारत
नई दिल्ली में आज लद्दाख की मांगों पर तीसरे दौर की वार्ता होगी

केंद्र सरकार और लद्दाख के नेता की आज दोपहर बाद दिल्ली में लद्दाख की मांगों पर तीसरे दौर की वार्ता होगी। लद्दाख की मांगों पर गठित नौ सदस्यों की उप-समिति के साथ इस दौर की वार्ता का आयोजन गृह मंत्रालय ने किया है। दोनों पक्ष लद्दाख की चार मांगों पर चर्चा करते रहे हैं।
इस चर्चा में पिछले वर्ष 4 दिसंबर से जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए छठी अनुसूची में लद्दाख का समावेशन, राज्य का दर्जा, लेह तथा कारगिल के लिए एक-एक संसदीय सीट और लोक सेवा आयोग के गठन की मांगें शामिल हैं।
मांगों पर समावेशी चर्चा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने कानूनी मामलों और विधायी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल कर इस दौर की वार्ता में अधिकारियों की संख्या में वृद्धि की है। पिछले दौर की वार्ता दिल्ली में 24 फरवरी को हुई थी।