राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में धर्म परिवर्तन की अफवाह पर हंगामा, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित कृष्णा विहार में एक मकान में धर्म परिवर्तन की अफवाह पर मोहल्ले वासियों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।

मोहल्ले वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जाट भवन वाली गली में स्थित एक मकान में कुछ लोग प्रार्थना कर रहे थे। मोहल्ले वासियों ने इसे धर्म परिवर्तन का मामला मानते हुए मकान को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मकान में लोगों को प्रार्थना करते देख उन्हें धर्म परिवर्तन कराने का संदेह हुआ। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शांत कराया हंगामा

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और मकान में मौजूद सभी महिलाओं और पुरुषों के नाम-पते दर्ज किए।

जांच में सामने आई सच्चाई

पुलिस जांच में पाया गया कि मामला धर्म परिवर्तन का नहीं था। मकान में कुछ लोग केवल प्रभु यीशु की प्रार्थना कर रहे थे। फिर भी पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि जांच में धर्म परिवर्तन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

भविष्य में अनुमति लेने की हिदायत

उन्होंने मकान मालिक को भविष्य में प्रार्थना सभा आयोजित करने से पहले उचित अनुमति लेने की हिदायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे पुलिस प्रशासन ने संभाल लिया है।

Related Articles

Back to top button