उत्तर प्रदेश, नोएडा: सर्विस रोड पर जल्द यातायात सुगम होगा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सर्विस रोड पर जल्द यातायात सुगम होगा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली अधूरी और क्षतिग्रस्त 130 मीटर चौड़ी सड़क पर जल्द आवागमन सुगम होगा। यूपीसीडा सूरजपुर साइट-सी, डीएफसीसी और डी पार्क के पास प्राधिकरण जल्द सड़क का निर्माण कराएगा । अधिकारियों का दावा है कि निविदा जारी कर एक माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। इस सड़क की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है।
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लाइफ लाइन बन चुकी 130 मीटर सड़क की सर्विस रोड कई स्थानों पर अधूरी है या फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, तिलपता और मकौड़ा गांव के बीच डीएफसीसी की रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन अंडरपास के चलते सर्विस रोड के लेआउट में परिवर्तन हो गया है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। आगामी अप्रैल माह में नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधूरी और क्षतिग्रस्त हो चुकी सर्विस रोड का निर्माण पूरा कर ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पूरी सर्विस रोड को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत फिलहाल यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर साइट-सी और डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) के अंडरपास के इलाके में सर्विस रोड का निर्माण पूरा कर आगे जोड़ने का काम किया जाएगा। प्रथम चरण में ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जाने वाली लेन को दुरुस्त किया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग दो किलोमीटर होगी।
3.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे
प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक सर्विस रोड के निर्माण पर 3.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे यूपीसीडा के औद्योगिक सेक्टर, आसपास के अन्य सेक्टरों और गांवों में जाना आसान होगा। सर्विस रोड की मदद से लोग आसानी से अपनी गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। अभी यहां सड़क की स्थिति खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि निविदा प्रकिया पूरी कर एक माह में काम शुरू कर दिया जाएगा। सुगम यातायात के लिए अधूरी और क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण किए जाने के लिए सीईओ द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई