उत्तर प्रदेश, नोएडा: सपा का योगी सरकार पर हमला, जिलाध्यक्ष बोले- महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सपा का योगी सरकार पर हमला, जिलाध्यक्ष बोले- महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पीडीए जन पंचायत पखवाड़े के तहत बुधवार को एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
जिलाध्यक्ष भाटी ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय बड़ी-बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता का शोषण करने लगती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि हत्या, बलात्कार, छेड़खानी, चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भाटी ने आरोप लगाया कि सरकार इन अपराधों को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं और सरकार से सवाल पूछने वालों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।कार्यक्रम में वीरसिंह यादव, डॉ. महेंद्र नागर, सुनील भाटी, इंद्र प्रधान, नरेंद्र नागर, सुधीर तोमर समेत कई प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।