उत्तर प्रदेश, नोएडा: फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट एक माह से बंद, लोग परेशान
उत्तर प्रदेश, नोएडा: फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट एक माह से बंद, लोग परेशान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी के सामने बने फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट खराब होने के कारण लोग परेशान है। आरोप है कि पिछले करीब एक महीने से लिफ्ट का संचालन बंद है, प्राधिकरण से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रेनो वेस्ट के रहने वाले कपिल खरे ने बताया कि सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी के सामने निवासियों की मांग पर प्राधिकरण द्वारा फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया। फुटओवर के ब्रिज के उद्घाटन को अभी 2 महीने से अधिक हुए हैं, लेकिन प्राधिकरण द्वारा निर्माण में की गई खामियां सामने आने लगी है। फुटओवर ब्रिज में इको विलेज सोसाइटी के तरफ लगी हुई। लिफ्ट का संचालन पिछले करीब एक महीने से बंद है, जिसको लेकर लगातार निवासी प्राधिकरण से भी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी लिफ्ट की कमियों को दूर करने के लिए तैयार नहीं है। संजय शर्मा का आरोप है कि लिफ्ट को लगे हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, उसके बाद भी लिफ्ट में अभी से ही समस्याएं होने लगी हैं, जो कि निवासियों की चिताओं को बढ़ा रही है। साथ ही, लोगों का कहना है कि अगर नई लिफ्ट ही खराब होगी तो इसका इस्तेमाल करने में भी डर लगेगा। वहीं, लिफ्ट के बंद होने से बच्चों और बुजुर्गों को ऊपर-नीचे आने-जाने में काफी अधिक परेशानी हो रही है।
समय से नहीं खोल सुबह लिफ्ट
लोगों ने बताया कि एफओबी में बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए लिफ्ट लगाई गई, लेकिन लिफ्ट का संचालन समय से नहीं किया जाता है। सुबह के समय लोगों को जरूरत रहती है तो लिफ्ट बंद मिलती है। ऐसे में लोगों को ऊपर नीचे आने-जाने में परेशानी होती है। रोजाना 9 बजे तक लिफ्ट के बाहर से ताले को नहीं खोला जाता है, जिसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है।