उत्तर प्रदेश, नोएडा: फ्लैट में ठग कंपनी, अमीर बनाने वाले आठ ठग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: फ्लैट में ठग कंपनी, अमीर बनाने वाले आठ ठग गिरफ्तार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।
ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने सोमवार को ज्वेलरी और घड़ियों में निवेश कर जल्दी अमीर बनने का सपना दिखाकर ठगने वाली ठग कंपनी का खुलासा कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्यूनेट/विहान नाम की फर्जी मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के जरिए निवेश कराने के नाम पर लोगों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाते थे। फिर लाखों की ठगी कर लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, पांच टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, एक करोड़ रुपये का चेक, चार महंगी घड़ियां और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी सेक्टर-1 और सेक्टर-4 के फ्लैटों में कुछ लोग ऑनलाइन फ्रॉड कंपनी चला रहे थे। पुलिस टीम ने दबिश देकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पश्चिमी मेदिनीपुर बंगाल के विधान डागर (27), रांची झारखंड के सतीश शाव (29), बनासकांठा गुजरात के कल्पेश राजू भाई (23), लुधियाना पंजाब के गुरविंदर सिंह (29), मुक्तसर पंजाब के गुरदीप सिंह (39), पश्चिमी मेदिनीपुर बंगाल के कौशिक डागर (31), पूर्व मेदिनीपुर बंगाल के गणेश बेरा (23) और पश्चिमी मेदिनीपुर के तापस धारा (28) के रूप में हुई है।
सभी आरोपी विभिन्न राज्यों बंगाल, झारखंड, गुजरात और पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसायटी में किराये पर फ्लैट लेकर रहते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह सभी लोग मिलकर एक संगठित तरीके से लोगों को ऑनलाइन मीटिंग और प्रेजेंटेशन दिखाकर करोड़पति बनने का सपना दिखाते थे।