उत्तर प्रदेश, नोएडा: पेंशन के लिए जिले में 37 स्थानों पर लगेंगे शिविर
उत्तर प्रदेश, नोएडा: पेंशन के लिए जिले में 37 स्थानों पर लगेंगे शिविर

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों की समस्या के समाधान के लिए जिले में 37 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इनमें योजना के लिए आवेदन भी हो सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शिविर सवेरे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। 28 जुलाई को सर्फाबाद बारातघर और मिर्जापुर, 30 जुलाई को सोरखा बारातघर व रौनीजा, 1 अगस्त को श्रमिक कुंज सेक्टर 122 व आछेपुर, 4 अगस्त को सरस्वती कुंज तिगड़ी व चांदपुर, 6 अगस्त हल्दौनी व महेंदीपुर, 8 अगस्त को फलैंदा, 12 अगस्त पॉकेट 12 सेक्टर 82 बारात घर व तिरथली, 14 अगस्त को सलारपुर व अनवरगढ़, 18 अगस्त बरौला व बिरौंडी, 20 अगस्त को साकीपुर, 21 अगस्त असगरपुर, 22 अगस्त को नगर पालिका परिषद दादरी व नगर पंचायत विलासपुर, 23 अगस्त को सदरपुर कालोनी, 25 अगस्त को कुलेसरा व नगर पंचायत दनकौर, 27 अगस्त को नगर पंचायत रबुपुरा, 28 अगस्त को छपरौला, 29 अगस्त को नगर पंचायत जेवर, 30 अगस्त को चिपियाना, 1 सितंबर को गिरधरपुर व नगर पंचायत जहांगीरपुर, 3 सितंबर को आकिलपुर, 8 सितंबर को सीदीपुर, 10 सितंबर को चिटहेरा, 12 अगस्त को लुहारली, 15 सितंबर को खटाना, 17 सितंबर को जारचा में शिविर लगाया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे