उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश, नोएडा -चलते ट्रक में पीछे से घुसी वैगनआर, पुलिस कर्मियों ने बचाने के लिए ब्लड दिया

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक वैगनआर कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे से जा घुसी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी 6 लोग हरिद्वार से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहे थे। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना दादरी क्षेत्र के अकबरपुर टोल प्लाजा के पास की है।

वैगनआर कैब (HR38AT4379) से 6 लोग हरिद्वार से हरियाणा के फरीदाबाद लौट रहे थे। गाड़ी ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दादरी के अकबरपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची थी। तभी तेलंगाना के ट्रक (TS08 UB 7694) में पीछे से जा टकराई। गाड़ी का आगे का हिस्सा करीब-करीब पूरा ही ट्रक के अंदर चला गया। कार सवार बुरी तरह गाड़ी के अंदर दब गए। राहगीरों की सूचना पर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार के हिस्सों को कटवाकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस सभी को हॉस्पिटल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने फरीदाबाद के कार चालक लोकेश और 31 वर्षीय गौतम समेत मथुरा निवासी गौरव को मृत घोषित कर दिया। घायलों में पलवल के ललित की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं फरीदाबाद के हरविंदर और कुलदीप की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घायलों को बचाने के लिए पुलिस कर्मियों ने दिया ब्लड

हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का खून काफी बह चुका है। ऐसे में उन्हें बचाने के लिए ब्लड की जरूरत है। दादरी थाने के पुलिस कर्मियों ने घायलों को बचाने के लिए अपना ब्लड भी दिया। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया- मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हादसे की जांच के लिए ट्रक और कार को कब्जे में लिया गया है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button