उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की कार्पोरेट स्कीम

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -नीलामी के जरिए 10 प्लाटों का होगा आवंटन, 1000 वर्गमीटर तक के है प्लाट

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में कंपनियों को अपना कार्पोरेट ऑफिस बनाने का मौका है। इसके लिए प्राधिकरण ने 10 प्लाट की स्कीम लॉन्च की है। सभी प्लाट 1000 वर्गमीटर के है। ये प्लाट नोएडा के सेक्टर-153 में है। जिनको डेवलप किया गया है। ये सेक्टर नोएडा एक्सप्रेस वे, आगरा एक्सप्रेस वे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टेड हैं। योजना के तहत ई-ऑक्शन के जरिए प्लाट का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही प्राधिकरण होटल स्कीम योजना भी लेकर आ रहा है।

कार्पोरेट ऑफिस प्लाट योजना के तहत 4 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते है। दस्तावेजों की जांच के बाद प्लाट की नीलामी की जाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले आवेदक को प्लाट का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा नोएडा में होटल स्कीम भी जल्द लॉन्च की जाएगी। बोर्ड से अनुमति के बाद इसकी फाइल तैयार कर सीईओ को भेजी गई है। इसके लिए सेक्टर-93बी में तीन प्लाट 2 हजार वर्गमीटर और सेक्टर-135 में 24 हजार वर्गमीटर का एक प्लाट है। इसका आवंटन भी ई बोली और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।

अन्य विभागों की भी आ चुकी स्कीम

इससे पहले प्राधिकरण 12 प्लाट की इंडस्ट्रियल स्कीम और कामर्शियल प्लाट की योजना निकाल चुका है। साथ ही एक ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत भी प्लाट निकाला गया है। सभी के लिए अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। जिसके बाद प्लाट का आवंटन होगा। इससे प्राधिकरण को बड़ा राजस्व मिलेगा। प्राधिकरण ने बताया कि लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है। जल्द ही बड़े और छोटे फ्लैट योजना को भी निकाला जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button