उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -प्रबंधक का रोका वेतन, कंपनी पर लगाया 1.5 लाख का जुर्माना

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम शहर में सिविल, जल और विद्युत से संबंधित चल रही परियोजना का निरीक्षण किया। यहां सेक्टर-24 सिचाई नाले में फ्लोटिंग मटेरियल पाया गया। इसे हटाकर फोटो सहित रिपोर्ट देने के लिए कहा गया।
फोर्टिस अस्पताल से खोड़ा को जाने वाले रास्ते पर सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़ा मिला। सुपरविजन में लापरवाही के उमेश चंद त्यागी प्रबंधक का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिए। बिजली घर के पास नाले में फ्लोटिंग पाया गया। ऐसे में कंपनी औसान कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाने का निर्देश दिए। सेक्टर-62 में मुख्य रास्तों पर पॉलिथीन व कूड़े पाए गए सड़क किनारे घास मिली। कंपनी नार्थ इंडिया शो कॉज नोटिस देते हुए एक लाख का जुर्माना लगाया गया। भूखंड सी-24 सेक्टर-62 और सेक्टर-58 के टी पाइंट पर सड़क की वाइडनिंग करते हुए लेफ्टटर्न चौड़ा किया जाए।
इन स्थानों पर साफ-सफाई के निर्देश
सेक्टर-25ए खाली भूखंड पर सीएंडडी वेस्ट और कूड़ा पड़ा है। इसे सात दिन में साफ करने के लिए कहा गया। फोर्टिस अस्पताल के टी पाइंट का सौंदर्यीकरण किया जाए। सड़क के चौड़ीकरण में आ रहे कुछ पेड़ पौधों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। अस्पताल के पास टी पाइंट पर ऑटो व ई रिक्शा के लिए अलग लेन बनाने के लिए कहा गया। यहां लगे ई चार्जिंग स्टेशन को किनारे शिफ्ट करने के निर्देश दिए।सेक्टर-62 में जू डियो शॉपिंग मॉल के समीप क्षतिग्रस्त मोबाइल टॉयलेट खराब हालत में सर्विस रोड पर पड़ा हुआ था। उसे तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-62 में रामलीला ग्राउंड वाले पार्क के क्रासिंग के साथ साथ नोएडा क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर पुराने क्षतिग्रस्त ट्रैफिक बूथ के स्थान पर नए ट्रैफिक बूथ लगाने व जेब्रा लाइन बनाने के लिए निर्देश दिए