उत्तर प्रदेश, नोएडा: निबंधन विभाग को संवारने का काम अगले महीने शुरू होगा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: निबंधन विभाग को संवारने का काम अगले महीने शुरू होगा
![उत्तर प्रदेश, नोएडा: निबंधन विभाग को संवारने का काम अगले महीने शुरू होगा](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/images-16.jpg)
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-33 में निबंधन विभाग को संवारने का काम अगले महीने शुरू हो जाएगा। यहां पूरे दफ्तर की रंग-पुताई के अलावा शौचालयों की खासतौर से सफाई कराई जाएगी। इस पूरे काम पर करीब 38 लाख रुपये का खर्चा आएगा। विभाग में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने, शादी का पंजीकरण कराने समेत अन्य काम के लिए रोजाना एक हजार से अधिक लोग आते हैं। यहां बने दफ्तर में तीन सबरजिस्ट्रार के अलावा एआईजी और डीआईजी का दफ्तर है। डीआईजी दो दिन यहां बैठते हैं। निबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2009 में इस इमारत को किराये पर दिया था। तब से यहां मरम्मत समेत किसी भी तरह का काम नहीं हुआ। दफ्तर में कई जगह टूट-फूट हो गई है। इसके अलावा शौचालय में भी गंदगी जमा है। प्राधिकरण ने इस इमारत को किराये पर देने के बाद कोई काम नहीं कराया। कुछ महीने पहले विभाग ने इसे अपने स्तर पर कराने का निर्णय लिया था। निबंधन विभाग के एआईजी बीएस वर्मा ने बताया कि यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम की तरफ से मरम्मत का काम कराया जाएगा। इस पर करीब 38 लाख 97 हजार रुपये का खर्चा आएगा। इस बजट से पूरे दफ्तर का रंग-रोगन कराया जाएगा। शौचालयों को बेहतर बनाया जाएगा। एआईजी ने बताया कि अगले महीने से काम शुरू कराने की तैयारी है। इसको पूरा होने में चार-पांच महीने का समय लग जाएगा। उन्होंने बताया कि दफ्तर में अलग-अलग काम के लिए आने वाले लोगों को हर सुविधा दी जाए, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।