उत्तर प्रदेश, नोएडा: नए देशों की तरफ रुख करेंगे शहर के निर्यातक
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नए देशों की तरफ रुख करेंगे शहर के निर्यातक

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।अमेरिका से टैरिफ वार के बाद शहर के उद्यमी अब दूसरे देशों में बाजार तलाशने लगे हैं। इसके लिए उद्यमियों ने गारमेंट एक्सपोर्ट के ट्रेडर्स से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सरकार की मदद से दूसरे देशों के खरीदारों से वार्ता भी शुरू कर दी है। ताकि कारोबार को बचाया जा सके। शहर से अमेरिका को गारमेंट एक्सपोर्ट, ऑटो पार्टस, लेदर, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम समेत अन्य सेक्टर से सालाना करीब 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता है। अब 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के बाद, फिर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा से उद्यमियों की परेशानी बढ़ गई है।
जिस तरह की अमेरिका के साथ स्थिति बनी हुई, जल्द मामला सुलझता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में उद्यमियों ने अमेरिका के अलावा अमेरिका महाद्वीप के अन्य देश, यूरोप, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका समेत आदि देशों के खरीदारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। गारमेंट एक्सपोर्ट के ट्रेडर्स अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अमेरिका बाजार का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। ताकि अमेरिका से होने वाले नुकसान से बचा जा सके और कारोबार भी बना रहे। उन्होंने बताया कि अमेरका महाद्वीप में अमेरिका के अलावा अन्य छोटे देशों के खरीदारों से बातचीत शुरू कर दी है। इसमें मुख्य रूप से मेक्सिको, क्यूबा व पनामा समेत अन्य देश शामिल है। वहीं ट्रेडर्स अंकूर गोयल ने बताया कि चीन के तुलना में विदेशी खरीदारी भारतीय उत्पादों को अधिक पंसद करते हैं। इसकी वजह है भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता चीन के उत्पाद की तुलना में अधिक अच्छी है। उन्होंने बताया कि अब यूरोप और अफ्रीकी देशों के खरीदारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इनसे जल्द ऑर्डर मिलने की भी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अगर कुछ सप्ताहों में अमेरिका के साथ कारोबार की स्थिति सामान्य भी हो जाती है तो नए देशों के नए खरीदार मिल जाएगे। इससे कारोबार में ओर वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि जब दिक्कतें आती है तब ही कारोबारी नए विकल्प तलाशता है। इससे कुछ परेशानी और तनाव के साथ कारोबार में वृद्धि की उम्मीद भी बढ़ जाती है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ