उत्तर प्रदेश, नोएडा: मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु, आज मां शैलपुत्री का पूजन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु, आज मां शैलपुत्री का पूजन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।चैत्र नवरात्र रविवार (आज) से शुरू होंगे। इसको लेकर मंदिरों में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों में कलश स्थापना के साथ मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा होगी। प्रसिद्ध मंदिरों में सुख शांति के लिए महायज्ञ होगा और मां की अखण्ड जोत जलेगी। नवरात्र के पहले दिन जिले के सभी मंदिरों में श्रद्धालु की खासी भीड़ रहेगी। इसके लिए बड़े मंदिरों की समितियों ने तैयारी कर ली है और मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। घरों में श्रद्धालु उपवास रख मां की विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। दूसरी ओर, शनिवार को जिले के बाजारों में पूजा की थाली, मूर्ति, माला, चुनरी की खूब बिक्री हुई। साथ ही लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से लेकर अलग-अलग दिन के शृंगार के हिसाब से वस्त्र और पूजन सामग्री की खरीदारी की। चैत्र नवरात्रि को देखते हुए भक्तों ने घरों में नौ दिनों तक मां की दरबार को सजाने के लिए सामग्री खरीदी। नवरात्र में पूजन सामग्री में चुनरी, नारियल, कलश, कलावा समेत अन्य सामान पिछले साल के मुकाबले इस साल पांच से 10 रुपये महंगे हो गया है।
सेक्टर-22 स्थित मूर्ति बनाने वाले रमेश ने बताया कि मिट्टी और कारीगरी भी महंगी हुई है। ऐसे में मूर्ति के डिजाइन और फुट के हिसाब से पैसे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी की मूर्ति 150 से 1000 रुपये और मार्बल की मूर्ति 1000 से 11000 रुपये तक है। इसके अलावा बाजार में पीतल की मूर्ति 1500 से 3000 रुपये, मोती की माला 50 से 1200 रुपये, फूलों की माला 150 से 1450 रुपये में मिल रही हैं। वहीं पूजा की थाली 350 से 1000 रुपये है।
कुट्टू का आटा खरीदते समय सावधानी बरतें
नवरात्र में भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते है। व्रती फल, मिठाई और कुट्टू-सिंघाड़े के आटे का बना भोजन ग्रहण करते हैं। ऐसे में कुट्टू का आटा खरीदते समय ध्यान रखें कि यह ज्यादा समय का रखा हुआ न हो। साथ ही इसे छूकर देखें, यह खुरदुरा न हो और न ही इसमें काले दाने नजर आए। इसके अलावा आटे में कीड़े न हों। खुला आटा लेने से बचें। गौरतलब है कि पूर्व में कुट्टू का आटा खाकर कुछ लोग बीमार हो चुके हैं।
इस तरह मिलावट की पहचान करें
बता दें कि कुट्टू का आटा गहरे भूरे रंग का होता है। अगर आटे का रंग बहुत ज्यादा हल्का लगे तो इसे खाने से बचें। मिलावटी आटे की पहचान करने के लिए एक चम्मच कुट्टू के आटे को एक गिलास पानी में डालकर छोड़ दें। आटे में मिलावट होगी तो वह पानी में तैरने लगेगा और असली होगा तो आटा तुरंत नीचे बैठ जाएगा।
दुर्गा सप्तशती की मांग बढ़ी
नवरात्र में पूजा सामग्री के साथ दुर्गा सप्तशती और अन्य धार्मिक पुस्तकों की बिक्री भी बढ़ गई है। पूजन सामग्री की दुकान चलाने वाले विजेंद्र कुमार ने बताया कि नवरात्र में चुनरी और माता के पटका की मांग बढ़ जाती है। साथ ही पूजन सामग्री जैसे कपूर, चंदन, रोली, लौंग, इलायची, धार, अगरबत्ती, धूपबत्ती की भी अधिक बिक्री हो रही है।
नवरात्रों के आते ही फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। केले के दाम 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति दर्जन हो गए हैं। सेब 150 रुपये की बजाए अब 200 रुपये प्रति किलो, अंगूर 80 रुपये किलो थे, जो अब 100 रुपये प्रति किलो हो गए। इसके अलावा संतरा 80 रुपये किलो, अनार 120 रुपये किलो बिक रहा है।