उत्तर प्रदेश, नोएडा: कांवड़ियों के लिए रोडवेज की विशेष सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कांवड़ियों के लिए रोडवेज की विशेष सेवा शुरू

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। परिवहन निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही स्पेशल बस सेवा की शुरुआत भी की है। बृहस्पतिवार को भी नोएडा से हरिद्वार के लिए 25 से अधिक कांवड़िये रवाना हुए। माना जा रहा है कि शुक्रवार से खासी भीड़ बढ़ने का अनुमान है। साथ ही श्रावण मास की शुरुआत भी इन्हीं दिनों से होने जा रही है। ऐसे में रोडवेज की ओर से कांवड़ियों के लिए पहले ही 50 बसें रिजर्व की जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर अब हर 15 मिनट में रोडवेज की बसें उपलब्ध होंगी।
नोएडा क्षेत्र से कांवड़ यात्रा के लिए 50 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। इनमें 40 बसों का संचालन लगातार होगा, बाकी 10 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा, जिन्हें भीड़ होने पर इस्तेमाल किया जाएगा। भोले के भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डिपो परिसर में ही हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। वहीं बसों के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए हर 15 मिनट में बसें उपलब्ध होंगी।
डिपो प्रबंधन के अनुसार, रोडवेज विभाग यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों का संचालन करेगा। नोएडा डिपो से सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक डिपो से बसें चलाने की योजना है। सावन में हरिद्वार से जल लाकर शिवालयों में चढ़ाने की परंपरा है। दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा से ही केवल हजारों श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने जाते हैं। एआरएम रोहिताश कुमार ने बताया कि शुरुआत में 40 बसों को चलाया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सभी अतिरिक्त 50 बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
साफ-सफाई का रहेगा विशेष इंतजाम
रोडवेज बस डिपो पर श्रावण मास के दौरान साफ-सफाई का विशेष इंतजाम रहेगा। बसों काे साफ कराकर संचालन किया जाएगा। रोडवेज विभाग के अधिकारी शराब पीकर बसें चलाने वाले चालकों व परिचालक को लेकर भी सख्त हैं। अधिकारी चेकिंग अभियान चलाकर चालकों व परिचालकों का ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट करेंगे।